टीवी इंडस्ट्री में इस बार मनोरंजन का बंपर धमाका देखने को मिलेगा। जहां अभी बिग बॉस, इंडियन आइडल, आई-पॉप स्टार और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे रियलिटी शोज दर्शकों को जोड़े हुए हैं, वहीं अब कुछ नए शोज भी आने वाले हैं, जो मस्ती और ड्रामा दोनों का डबल डोज देंगे। आइए जानते हैं इनकी खास बातें।
लाफ्टर शेफ 3
कलर्स टीवी का पॉपुलर शो पति पत्नी और पंगा जल्द ऑफएयर होने वाला है। इसकी जगह लौट रहा है दर्शकों का फेवरेट लाफ्टर शेफ 3, जो कॉमेडी और कुकिंग का तड़का लेकर आएगा। इस बार होस्ट के रूप में वापसी करेंगी भारती सिंह, जबकि शेफ हरपाल सिंह अपने अंदाज में नजर आएंगे। नए सीजन में विवियन डिसेना, ईशा सिंह, जन्नत जुबैर और ईशा मालवीय जैसे नए चेहरे शामिल होंगे, जबकि कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव अपनी पुरानी मस्ती जारी रखेंगे।
नागिन 7
फैंस के लंबे इंतजार के बाद नागिन 7 नवंबर में टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। इसके टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस बार शो में नई नागिन के रूप में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा ईशा सिंह के नाम की भी चर्चा है। हालांकि कंफर्मेशन बाकी है, लेकिन दर्शकों की एक्साइटमेंट यह साफ दिखा रही है कि ये सीजन टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला है।
लक्ष्मी निवास
ड्रामा शोज के शौकीनों के लिए जी टीवी लेकर आ रहा है लक्ष्मी निवास, जो मिडिल क्लास फैमिली की भावनात्मक कहानी दिखाएगा। इसमें रिश्तों, सपनों और संघर्ष की झलक देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि यह शो नवंबर में ऑनएयर होगा। तो अब सवाल यही है — आप सबसे ज्यादा किस शो का इंतजार कर रहे हैं: लाफ्टर शेफ 3, नागिन 7 या लक्ष्मी निवास?








