March 2022 OTT Releases: इन दोनों ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का जलवा है। कई बड़े एक्टर भी ओटीटी में डेब्यू कर चुके हैं। इसी कड़ी में मार्च में कई बेहतरीन वेब सीरीज (Web-Series) रिलीज होने वाली है, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। फरवरी में हमने ‘लूप लापेटा’, ‘गेग्रियां’, ‘द मेकिंग ऑफ इटरनल’, ‘लव हॉस्टल’, ‘द फेम गेम’ जैसी बड़ी फिल्में देखी है। वहीं अब मार्च में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, लॉयन्सगेट, हायु और वूट सिलेक्ट जैसे प्लेटफॉर्म मजेदार वेब सीरीज और फिल्में लेकर आ रहे हैं। जानिए मार्च में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के नाम जिसे आप देखना न भूलें।
देखें वेब सीरीज और फिल्मों के नाम-
1. Better Things Season 5
प्लेटफार्म: Disney+ Hotstar
इस वेब सीरीज में ‘बेटर थिंग्स’ में पामेला एडलॉन मुख्य भूमिका में हैं। यह एक संघर्षरत सिंगल मदर की कहानी है।
2.रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Age of Darkness)

प्लेटफार्म: Disney+ Hotstar
रिलीज डेट: 4 मार्च, 2022
March 2022 OTT Releases: इस सीरीज में अजय के साथ ईशा देओल, राशि खन्ना, अश्विनी कालसेकर, अतुल कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मिलिंद गुणाजी और लूक केनी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अजय सीरीज में DCP रुद्र वीर सिंह का किरदार निभाते दिखेंगे। एक्शन से भरपूर ये सीरीज देखने में काफी दिलचस्प लग रही है।
3.‘सुतलियां’ (Sultiyan)
प्लेटफार्म: Zee5
रिलीज डेट: 4 मार्च, 2022
ये वेब सीरीज़ 4 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी। यह कहानी उन वयस्क बच्चों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भोपाल में अपने परिवार के पास लौटते हैं।
4. The Boys Presents: Diabolical Boys Presents: Diabolical
प्लेटफार्म: Amazon Prime Video
रिलीज डेट: 4 मार्च, 2022
‘द बॉयज प्रेजेंट्स: डायबॉलिकल’ एक एनिमेटेड वेब सीरीज है, जिसमें 8 एपिसोड हैं। इस सीरीज में माइकल सेरा, कीरन कल्किन, कुमैल नानजियानी, केनान थॉम्पसन और साइमन पेग दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। यह 12-14 मिनट लंबे एपिसोड की एक मजेदार पैकेजिंग में द बॉय यूनिवर्स की कुछ अनदेखी कहानियों को दिखाएगी।
5.आउटलैंडर सीजन 6 (Outlander Season 6)
प्लेटफार्म: Netflix
रिलीज डेट: 7 मार्च, 2022
‘आउटलैंडर’ का नया सीजन भी ड्रामा, फैंटेसी और रोमांस से भरपूर है। सीरीज में काओट्रोना बाल्फ़, सैम ह्यूगन और सोफी स्केल्टन नपुंसक भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन केट चीज़मैन ने किया गया है।
‘जुगाड़िस्तान’ (jugadistan)
रिलीज डेट: 4 मार्च,2022
जुगाड़िस्तान वेब सीरीज लायंसगेट प्ले पर 4 मार्च को रिलीज होगी। इसमें सुमित व्यास मुख्य किरदार में हैं।
6.’जलसा’ (Jalsa)

प्लेटफार्म: Netflix
रिलीज डेट: 18 मार्च, 2022
बॅालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जलसा (Jalsa) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आपको बता दें कि फिल्म की प्रीमियर डेट अनाउंस हो गई है। फिल्म 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विद्या बालन के अलावा शेफाली शाह (Shefali Shah) मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
5 Most-Awaited Netflix’s Hindi Web-Series 2022: इस साल की ये Top 5 Web-Series को देखना है जरूरी
Salman Khan की ‘Kabhi Eid Kabhi Diwali’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, जानें कैसी है फिल्म की स्टोरी