Mandana Karimi ने Lock Upp शो में कहा- मेरा एक्स हसबैंड उन सभी के साथ सो चुका है जिन्हें वह जानती हैं, मेरी सास मुझे सलवार- कमीज पहनने के लिए कहती थी

मंदाना ने कहा कि, शादी से पहले मेरे बॉयफ्रेंड की मां मुझे फूल और डोनट्स भेजा करती थी। उनकी मां हमेशा कोशिश करती थी कि मैं कहीं भी अकेले ना जाऊं।

0
362
Mandana Karimi
Mandana Karimi

Mandana Karimi: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lock Upp) में इन दिनों रोज नया-नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। आए दिन कंटेस्टेंट अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे खुलासे करते नजर आते हैं, जिसे जानकर आम जनता हैरान हो जाती है। इस शो में अब हाल ही में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Mandana Karimi
Mandana Karimi

शो में मंदाना ने कंटेस्टेंट आजमा फलाह के साथ बात करते हुए अपनी टूटी हुई शादी के बारे में खुलासा किया है। मंदाना ने अपने एक्स हसबैंड के बारे में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, एक्स हसबैंड अब तक उन सभी के साथ हमबिस्तर हो चुका है जिन्हें वह जानती हैं।

Mandana Karimi ने कहा- मेरी शादी 27 साल की उम्र में हुई थी

बता दें कि मंदाना ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेते ही शो में जान सी फूंक दी है। मंदाना करीमी लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। बीते दिन शो में मंदाना ने कंटेस्टेंट आजमा से बात करते हुए अपनी टूटी हुई शादी का जिक्र किया है। मंदाना ने कहा कि, “27 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई। हमने ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, उसके बाद सगाई हुई और फिर शादी हुई।”

Mandana Karimi
Mandana Karimi

मंदाना ने आगे कहा कि- हम काफी लंबे समय से अलग ही रह रहे थे, तलाक तो अभी पिछले साल 2021 में हुआ है। हम अलग रह हे थे और इन चार सालों में मेरा एक्स हसबैंड उन सभी लोगों के साथ सोया जिनको मैं जानती थी। यह सब सुनने के बाद कंटेस्टेंट आजमा ने मंदाना से सवाल किया कि, उनके पति ने पहले तलाक की बात क्यों नहीं की? इस पर मंदाना सिर्फ इतना ही कहा कि यह उनके सीक्रेट का हिस्सा है क्योंकि कोई भी इस बारे में नहीं जानता है।

Mandana Karimi
Mandana Karimi

Mandana Karimi ने कहा- मेरी सास मुझे सलवार कमीज पहनने को बोलती थी

मंदाना ने कहा कि हमारा रिश्ता बहुत अच्छा था। हम शॉपिंग के लिए साथ जाते थे, पार्टी करते थे। शादी से पहले मेरे बॉयफ्रेंड की मां मुझे फूल और डोनट्स भेजा करती थी। उनकी मां हमेशा कोशिश करती थी कि मैं कहीं भी अकेले ना जाऊं।

Mandana Karimi
Mandana Karimi

मंदाना ने आगे कहा कि, अगर मैं अकेले जाती भी थी तो वह हर किसी को फोन लगाती थी कि मैं सच में वहां पर हूं भी या नहीं। लेकिन सब कुछ शादी के बाद अचानक से बदल गया वह मुझे सिर्फ सलवार कमीज पहनने को कहती और मंदिर के सामने बैठे रहो ऐसी स्थिती बन गई। वह मुझे मेरे दोस्तों से बात भी नहीं करने देती थी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here