‘प्यार में यकीन है, लेकिन तलाश में नहीं’- अरबाज से अलग होने के फैसले पर मलाइका अरोड़ा

0
0
'प्यार में यकीन है, लेकिन तलाश में नहीं'- अरबाज से अलग होने के फैसले पर मलाइका अरोड़ा
'प्यार में यकीन है, लेकिन तलाश में नहीं'- अरबाज से अलग होने के फैसले पर मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक को लेकर एक बार फिर खुलकर अपनी बात रखी है। साल 1998 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन करीब 19 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि इस फैसले के बाद उन्हें न सिर्फ लोगों बल्कि अपने करीबी दोस्तों और परिवार की भी आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बावजूद उन्होंने साफ कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है।

इंडिया टुडे से बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा कि तलाक के दौरान उन्हें हर तरफ से जज किया गया। उन्होंने बताया, “मुझे पब्लिक के साथ-साथ अपने दोस्तों और परिवार से भी विरोध झेलना पड़ा। उस वक्त मेरे हर फैसले पर सवाल उठाए गए, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अपने निर्णय पर डटी रही। मुझे किसी तरह का पछतावा नहीं है।”

अकेले रहने का फैसला था सही

मलाइका ने आगे कहा कि उस समय उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि भविष्य में उनकी जिंदगी किस मोड़ पर जाएगी। उन्होंने बताया, “मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन मैं इतना जरूर जानती थी कि मुझे यह कदम उठाना ही होगा। मेरे लिए अपनी खुशी सबसे अहम थी। बहुत से लोग इसे समझ नहीं पाए और कहते थे कि मैं अपनी खुशी को सबसे ऊपर कैसे रख सकती हूं, लेकिन मैं उस दौर में अकेले रहकर खुश थी।”

शादी को लेकर क्या सोचती हैं मलाइका

शादी पर अपनी राय रखते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा कि उन्हें शादी के कॉन्सेप्ट पर भरोसा है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह हर किसी के लिए हो। उन्होंने कहा, “अगर मेरी जिंदगी में दोबारा शादी होती है तो ठीक है, लेकिन मैं इसकी तलाश में नहीं हूं। मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं। मेरी शादी हो चुकी है और मैं उस पड़ाव से आगे बढ़ चुकी हूं। मैं अलग-अलग रिश्तों में रही हूं, लेकिन मैं निराश नहीं हूं। मुझे आज भी अपनी जिंदगी बेहद पसंद है और प्यार का विचार मुझे अच्छा लगता है।”

प्यार को लेकर खुला नजरिया

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें प्यार देना और पाना अच्छा लगता है। उन्होंने बताया, “मुझे ऐसी जगह रहना अच्छा लगता है जहां मैं किसी खूबसूरत रिश्ते को संभाल सकूं। मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन इसे खोज नहीं रही हूं। अगर प्यार खुद चलकर मेरे दरवाजे तक आता है, तो मैं उसे जरूर अपनाऊंगी।”