SHEIKH HASINA : शेख हसीना बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं। बांग्लादेश की राजनीति में हिंसा का एक लंबा इतिहास रहा है, 1975 में शेख मुजीबुर रहमान और उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने शेख हसीना की जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला था।
शेख हसीना के जीवन और उनके परिवार पर आधारित कई फिल्मे और डॉक्यूमेंट्री बनीं हैं, जिनमें उनके जीवन में हुए संघर्ष के साथ ही उनके पिता की हत्या की कहानी भी दिखाई गई है। इन फिल्मों के माध्यम से लोग उनके जीवन और बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति के बारे में बारिकी से समझ सकते हैं।
शेख हसीना के जीवन और उनके संघर्ष पर आधारित कुछ प्रमुख निम्नलिखित फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज –
“हसीना : द डॉटर्स टेल “ (Hasina: A Daughter’s Tale) नामक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा फिल्म है, जिसमें शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद उनके जीवन में आए बदलावों को शामिल किया गया है। ये फिल्म शेख हसीना के निजी और सार्वजनिक जीवन के साथ ही उनके राजनीतिक सफर को भी दर्शाती है।
इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर पिपलु खान ने किया था। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 70 मिनट लंबी है। फिल्म में खुद शेख हसीना अपना ही टाइटल किरदार निभा रहीं हैं। वहीं, उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी अपना ही
मुजीब : द मेकिंग ऑफ़ नेशन “ (Mujib : The Making Of Nation) : इस फिल्म में बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की हत्या की घटना को विस्तार से दिखाया गया है साथ ही यह भी बताया गया है कि कैसे इस हत्या ने बांग्लादेश की राजनीति को प्रभावित किया था।
फिल्म में बांग्लादेश की पाकिस्तान से आजादी को भी दर्शाया गया है। इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म हूक (HOOQ) पर देखा जा सकता है। इसका निर्देशन मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने किया है।