आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं अब हाल ही में मेकर्स ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का नया गाना ‘तेरे हवाले’ रिलीज कर दिया है। यह एक रोमांटिक गाना है। गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा ने आवाज दी है। जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
Laal Singh Chaddha 11 अगस्त को होगी रिलीज
इस गाने को अब तक 690,573 बार सुना जा चुका है। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म बैसाखी 14 अप्रैल, 2022 के अवसर पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म में भारतीय इतिहास की कई महत्वपूर्ण घटनाएं जैसे इमरजेंसी, ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1983 वर्ल्ड कप और 1999 कारगिल युद्ध भी दिखाया गया है।
Laal Singh Chaddha: यह फिल्म ऑस्कर हॉलीवुड फिल्म “Forest Gump” (1994) का रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान के साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे। इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में लाल सिंह चड्ढा का रोल करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में लाल सिंह चड्ढा दूसरे बच्चों से अलग हैं।
इसे आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने प्रड्यूस किया है। आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय की ‘रक्षाबंधन’ भी उसी दिन रिलीज हो रही है। बॉलीवुड के इस क्लैश पर आमिर बोले, मुझे ‘रक्षाबंधन’ का ट्रेलर अच्छा लगा है। मैंने डायरेक्टर को कॉल कर कहा कि ट्रेलर अच्छा है। दोनों ही पारिवारिक फिल्म हैं।
यह भी पढ़ें: