KL Rahul Athiya Shetty Wedding: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब तीन सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद केएल राहुल और अथिया 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं, आज यानी 21 जनवरी से इनकी शादी के फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। इसमें कॉकटेल पार्टी, संगीत, मेहंदी, हल्दी समेत कई कार्यक्रम होंगे। शादी में राहुल और अथिया के करीबी रिश्तेदारों समेत खास दोस्तों को ही शामिल होने की खबर है।

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर होगी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को खंडाला में होगी। अथिया के पिता और अभिनेता सुनिल शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर ही शादी के सारे फंक्शन किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, आज शाम को कॉकटेल पार्टी होगी। इसके साथ ही दोनों की प्री-वेडिंग की शुरुआत हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 जनवरी को मेहंदी और हल्दी की रस्म अदायगी की जाएगी। वहीं, 23 जनवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधने के साथ ही एक-दूजे के लिए हो जाएंगे।

शादी समारोह में ‘नो फोन पॉलिसी’
आजकल बड़ी-बड़ी और स्टार्स की शादियों में ‘नो फोन पॉलिसी’ एक नया ट्रेंड बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार, राहुल और अथिया की शादी में वर-वधू की ओर से मात्र 100-100 लोग ही शामिल होंगे। वहीं, इन्हें शादी की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करने की सलाह देने की खबर सामने आई है। कहा यह भी जा रहा है कि इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के फोन्स को किसी खास जगह जमा करा लिए जाएंगे या फिर अगर मेहमानों के पास उनके फोन्स रहेंगे तो उन्हें शादी की कोई भी तस्वीर और वीडियो को कहीं भी न शेयर करने की रिक्वेस्ट की जाएगी। मतलब कि शादी में ‘नो फोन पॉलिसी’ लागू रहेगी।

कपल के एक करीबी दोस्त के अनुसार, मई में आईपीएल खत्म होने के बाद एक बड़ी और खास पार्टी की योजना बनाई गई है। इसमें फिल्म और क्रिकेट जगत के दिग्गज, केएल राहुल और अथिया शेट्टी के दोस्त और करीबी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, वेन्यू पर पैपराजी के लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः
Russia To Goa Flight: गोवा आ रही रूस की फ्लाइट को मिली धमकी, 238 लोग हैं सवार
Crypto Market Update: ग्रीन जोन में हैं ये टॉप करेंसी, पढ़ें क्रिप्टो मार्केट का ताजा अपडेट…