Khatron Ke Khiladi 13: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है। फिलहाल इस शो की शूटिंग अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में टीवी के कई सेलेब्स बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। इस शो में सेलेब्स द्वारा अलग-अलग तरह के स्टंट कराए जाते हैं। वहीं अब ये शो जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है।

ऑडियंस को रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी काफी पंसद है। जिसकी वजह से यह कलर्स पर टीआरपी की रेस में पहले स्थान पर बना रहता है। इस शो को ऑन एयर करने की डेट सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक यह शो कलर्स टीवी पर 17 जून से ऑनएयर होगा। हालांकि इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
Khatron Ke Khiladi 13: इस शो को करेगा रिप्लेस?
जानकारी के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 कलर्स पर शनिवार और रविवार को रात नौ बजे से टेलीकास्ट होगा। यह शो बेकाबू को रिप्लेस कर सकता है। हालांकि इन खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं किया गया है।

Khatron Ke Khiladi 13: कौन-कौन होंगे सीजन 13 का हिस्सा
चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी टीवी के कई सेलेब्स द्वारा खतरनाक स्टंट करवाता है। जिसे फेंस काफी पंसद करते हैं। इस बार इस शो में अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, ऐश्वर्या शर्मा, शीजान खान, शिव ठाकरे, अरजित तनेजा, नायरा बनर्जी और डेजी शाह नजर आने वाले हैं।
संबंधित खबरें…
जल्द करा लें फ्री में Aadhaar Card अपडेट, इस दिन तक नहीं भरना होगा कोई शुल्क