बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) को एक साथ देखना किसी सुनहरे सपने से कम नहीं होता है। इंडस्ट्री के मोस्ट रोमांटिक कपल ने होली सेलिब्रेशन के बाद परिवार के साथ Quality Time Spent किया। दोनों ने होली के बाद फैमिली के साथ डिनर का लुत्फ उठाया। विक्की और कैट को परिवार के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। सास ससुर के साथ कैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Katrina Kaif का Gorgeous Look

होली के लिहाज से कैटरीना कैफ का परिवार भी इन दिनों मुंबई में ही है। त्योहार का मजा लेने के लिए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ परिवार के साथ डिनर पर पहुंचे।

परिवार के साथ दोनों ने डिनर इन्जॉय किया और इस दौरान इनकी तस्वीरें को पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया।

विक्की कौशल भी अपने पूरे परिवार के साथ थे और कैटरीना की मम्मी भी उनके साथ नजर आईं। इस दौरान विक्की कौशल के भाई भी साथ में ही थे।

वहीं इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ का अंदाज देखने लायक था। बेहद ही स्टाइलिश लुक में डिनर के लिए पहुंचीं कैटरीना कैफ खूबसूरत लगीं।

विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
- The Kashmir Files Public Reaction: फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, लोगों ने कहा देखने के बाद रूह कांप गई
- Emraan Hashmi का गाना Ishq Nahi Karte का टीजर 21 मार्च को होगा रिलीज, लेकर आ रहे हैं दर्द का सैलाब