माँ बनने वाली है बेबो, सैफ ने खोला राज

0
493

saif

लम्बे समय से करीना कपूर की प्रेगनेंसी के सवाल पर से पर्दा उठ गया है। जी हां मशहूर अभिनेत्री और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान उर्फ बेबो बनने वाली है माँ।

इस बात की पुष्टि उनके पति सैफ अली खान ने की। वह दिसंबर में मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने शुभचिंतको का धन्यवाद किया और मीडिया से धैर्य रखने को कहा। करीना ने अक्टूबर 2012 में अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी रचाई थी। करीना की सैफ से यह पहली शादी है जबकि वह सैफ की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले छोटे नवाब अमृता राय से विवाह कर चुके थें। सैफ और अमृता के दो बच्चे भी हैं। पर दोनों का कुछ साल पहले तलाक हो गया था।

हाल ही में करीना ने भी एक इंटरव्यू में इस बात की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वह अब अपना परिवार आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहीं हैं। करीना और सैफ के परिवार वालों के लिए भी ये अच्छी खबर है।