हॉलीवु़ड के लिए, प्रियंका जैसा नहीं कर सकती : करीना

0
395

File written by Adobe Photoshop¨ 5.0

कहते हैं कि दो टॉप एक्ट्रेस अच्छी दोस्त नहीं हो सकतीं। लेकिन ऐसी बातें उस समय झूठ लगती थी जब करीना कपूर और ‘क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा अच्छी दोस्त हुआ करती थी। दोनों ने 2004 में आई फिल्म ऐतराज में भी काम किया है। ऐसा माना जाता है कि ऐतराज के बाद से ही दोनों के बीच बात-चीत का सिलसिला बंद हो गया और छिड़ गई कैट वॉर। दोनों के रास्ते बदल गए और दोनों ने अपने बीते सालों में अच्छी खासी सफलता हासिल की। जहाँ एक ओर करीना कपूर पटौदी खानदान की बहू बन गिनती की फिल्मों में नजर आती हैं, वहीँ दूसरी ओर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ रही हैं। और देश में उनके वाह वाही के किस्से खत्म होने का नाम नहीं ले रहे।

हाल में ही एक फैशन पत्रिका वोग को दिए अपने इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कहा वह दुनिया को नहीं जीतना चाहती। उन्होंने कहा प्रियंका और मेरी प्राथमिकताएं अलग है। मुझे नहीं  लगता मैं प्रियंका जैसा कर सकती हूँ। मैं एक शादीशुदा कामकाजी महिला बनना चाहती हूँ जिस लिहाज़ से मेरी जिम्मेदारियां उनसे बहुत अलग हैं। मेरे पति हैं, मैं अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहती हूँ। मैं सब कुछ छोड़ कर लॉस एंजेलिस नहीं जा सकती। अभिनेत्रियाँ जिस तरह से काम कर रहीं हैं उसके लिए ललक, जुनून और उस काम को उतने ही खुबसूरत ढंग से अंजाम तक पहुंचाने का समर्पण होना चाहिए। और मैं शायद आलसी हूँ मैं दुनिया को जीतना नहीं चाहती। लेकिन मुझे मेरे बल पर मिली छोटी सी जगह से कोई परेशानी नहीं है मैं खुश हूँ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here