बॉलीबुड क्वीन कंगना रनौत, नवाब सैफ अली खान और शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘रंगून’ के प्रोमोशन के लिए करन जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करन’ में नजर आएंगे। एपिसोड भले ही हफ्ते बाद देखने को मिलेगा लेकिन इसका एक प्रोमो नजर आया है जो बेहद चर्चा में भी है। करन जौहर के पूछे गए सवालों का कंगना ने बेबाकी से जवाब दिया।
कंगना शो के दौरान करन जौहार के साथ कॉफी की चुस्कियां लेते हुए अपने मुंहफट अंदाज में भी नजर आई। कंगना ने कहा कि अगर उन पर कोई बॉयोपिक बनती है तो करन जौहर उसमें भाई भतीजावाद की अगुवाई करते नज़र आएंगे। कंगना ने तो जौहर को घमंडी बताते हुए मूवी माफिया तक कह दिया। उनका ये बेधड़क जवाब सुनकर सब हक्के बक्के रह गए ।
शो में आकर दिलचस्प बातें करना तो लाज़मी है मगर करन जौहर को भनक भी न थी कि कंगना उन्हीं पर ताना कस देगी। हालांकि करन ने उनकी इस बात को मजाक में लिया और पिछले ही दिनों कहा कि वो कंगना को लेकर फिल्म जरुर बनाएंगे बस उन्हें एक अच्छी कहानी की तलाश है।