Rajesh Death: कन्नड़ फिल्म अभिनेता राजेश का निधन

0
421
Rajesh Death
Rajesh Death: कन्नड़ फिल्म अभिनेता राजेश का निधन

Rajesh Death: दिग्गज कन्नड़ अभिनेता राजेश (Veteran Kannada actor Rajesh) का 19 फरवरी की सुबह बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। किडनी खराब होने और उम्र संबंधी बीमारी के चलते राजेश को एक हफ्ते पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आपको बता दें कि लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शव को उनके घर विद्यारण्यपुरा में रखा जाएगा और शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा। चार दशकों से अधिक के करियर में राजेश ने 60 और 70 के दशक में एक मुख्य अभिनेता के रूप में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

Rajesh उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे

राजेश का जन्म 15 अप्रैल 1932 को बेंगलुरु में हुआ था। उनका असली नाम मुनि चौडप्पा है। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग करने का शौक था और वह स्कूल टाइम से ही अक्सर थिएटर रिहर्सल के लिए जाया करते थे। उनका स्टेज नाम विद्या सागर था। हालांकि एक्टिंग से पहले राजेश ने टाइपिस्ट के रूप में एक सरकारी नौकरी की थी। राजेश किडनी खराब होने और उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। राजेश को गाना गाने का भी शौक था।

rajesh 537
Rajesh Death

राजेश ने फिल्मों में काम करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। 1968 में रिलीज हुई नम्मा ओरू उनकी हिट फिल्म थी जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक मजबूत स्थान दिया। उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया। कप्पू बिलुपु, बृन्दावन, भाले भास्कर, विशाखाने, उर्वशी, कस्तूरी विजया, आत्मा शक्ति और देवारा माने उनकी बेहतर फिल्मों में से एक थीं। राजेश ने कर्नाटक साहित्य परिषद द्वारा पहला डॉ राजकुमार सांस्कृतिक बंदोबस्ती पुरस्कार भी जाता था।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here