जया बच्चन का गुस्सा, सेल्फी लेने आए शख्स को मारा धक्का; कंगना रनौत ने बोला हमला, कहा– ‘लड़ाकू मुर्गी’

0
10
जया बच्चन का गुस्सा, सेल्फी लेने आए शख्स को मारा धक्का
जया बच्चन का गुस्सा, सेल्फी लेने आए शख्स को मारा धक्का

दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक ताज़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर एक व्यक्ति से नाराज़ होकर उसे धक्का देती और फटकार लगाती नज़र आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वह शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, जिस पर जया बच्चन अपना आपा खो बैठीं।

यह पहला मौका नहीं है जब जया बच्चन का गुस्सा कैमरे में कैद हुआ हो। पहले भी कई बार वह पैपराज़ी और फैंस पर नाराज़गी जताते हुए सुर्खियों में रही हैं—कभी घर के बाहर फोटोग्राफ़र्स को टोकते हुए, तो कभी एयरपोर्ट पर भड़कते हुए उनके वीडियो सामने आ चुके हैं।

इस बार उनके बर्ताव पर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो साझा करते हुए उन्हें “बिगड़ी हुई महिला” बताया। उन्होंने लिखा, “सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उनके नखरे सिर्फ इसलिए झेलते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। उनकी समाजवादी टोपी मुर्गे की पूंछ जैसी लगती है और वो खुद लड़ाकू मुर्गी जैसी दिखती हैं। कितना अपमानजनक और शर्मनाक!”

मंगलवार को सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सेल्फी लेने आए शख्स पर जया बच्चन नाराज़ होकर कहती हैं—“क्या कर रहे हैं आप?” और फिर उसे धक्का देकर पीछे हटने को कहती हैं। इस क्लिप के सोशल मीडिया पर फैलते ही कई यूजर्स ने उनके रवैये को “गलत” और “अपमानजनक” करार दिया है।