क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे जावेद अख्तर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

0
4
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे जावेद अख्तर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे जावेद अख्तर, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

रमजान के पवित्र महीने में जहां मुस्लिम समुदाय रोजा रखता है, वहीं क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बिना रोजा रखे पानी पीते देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि, मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर उनके समर्थन में सामने आए और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए मोहम्मद शमी को बेवजह की आलोचनाओं पर ध्यान न देने की सलाह दी। उन्होंने लिखा, “शमी साहब, उन दकियानूसी और कट्टर सोच वाले लोगों की परवाह न करें, जिन्हें दोपहर में दुबई के मैदान में आपके पानी पीने से परेशानी है। यह उनका कोई अधिकार नहीं बनता। आप भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी हैं और हमें आप पर गर्व है। मेरी शुभकामनाएं पूरी टीम के साथ हैं।”

इससे पहले, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी इस मामले पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस्लाम में रोजा रखना एक महत्वपूर्ण धार्मिक कर्तव्य है और यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति इसे नहीं रखता, तो यह पाप माना जाता है। उन्होंने शमी के मैच के दौरान पानी पीने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे गलत संदेश जाता है और यह इस्लामिक शरीयत के अनुसार गुनाह है।

शमी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस जारी है। कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ आलोचना। लेकिन जावेद अख्तर जैसे दिग्गजों का कहना है कि खिलाड़ियों को अपने खेल और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि ट्रोल्स की बातों को।