टीवी फेमस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 (India’s Best Dancer 2) को इस बार का विजेता मिल गया है। बता दें कि सभी को पीछे छोड़ते हुए पुणे की सौम्या कांबले (Saumya Kamble) इस बार की विजेता बनीं। इसके साथ ही उन्हें एक ट्राफी से सम्मानित किया गया।
Saumya Kamble बनीं विनर

ट्राफी जीतने पर Saumya Kamble को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन से 15 लाख रुपये और एक स्विफ्ट कार गिफ्ट की गई। साथ ही उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। बता दें कि 5 फाइनलिस्ट में जयपुर के गौरव सारवान फर्स्ट रनर अप रहे और ओडिशा के रोजा राणा सेकेंड रनर अप रहे। असम की रक्षिम ठाकुरिया और केरल के जमरूद थर्ड और फोर्थ रनर अप रहे इन सभी को एक-एक लाख का चेक दिया गया।

ट्रॉफी जीतने के बाद सौम्या ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, मैं इतनी ज्यादा खुश हूं कि मै इसे बयां नही कर सकती हूं। मैं भावुक हो गई हूं। मैं उन सभी को धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे वोट किया और इस सफर में मेरा साथ दिया मै उन लोगों की शुक्रगुजार हूं। मैं सभी जजों मलाइका मैम, टेरेंस सर और गीता मां को भी धन्यवाद देती हूं। सौम्या ने शो के दौरान बताया था कि उनके पिता चाहते थे कि मै डॉक्टर बनूं , जबकि उनकी मां चाहती हैं कि उनकी बेटी डांसर बने।

सौम्या से जब इंटरव्यू में पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह, अभी मै 11 वी में साइंस की पढ़ाई कर रही हूं। मै पढ़ाई में ना ज़्यादा कमज़ोर हूं ना ही बहुत तेज़ थोड़ी अच्छी हूं। मैं चार साल की थी तब से डांस कर रही हूं। मेरी माँ भी डांसर थी। मेरी मम्मी का सपना था कि मेरी बेटी एक डांसर बने जो आज ,सच हो गया है।
सौम्या ने बताया कि .नोरा मैम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। वे दो बार शो में आ चुकी थी। उन्होंने कहा था कि मैं भी तुम्हारी तरह ही कंटेस्टेंट थी। और मैं इतनी दूर तक पहुंची हूं। मैं चाहती हूं कि तुम भी बहुत आगे जाओ और अपने माता पिता का नाम रौशन करो। नोरा मैम को भी मै तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।
- Happy Birthday Hrithik Roshan: एक्टर के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, ‘Vikram Vedha’ से ऋतिक का लुक आया सामने, दिखे धांसू अंदाज में
- Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी का एक महीना हुआ पूरा, एक्ट्रेस ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर