IAS Tina Dabi: IAS टीना डाबी अपने पति IAS प्रदीप गवांडे के साथ हनीमून मना रही हैं। टीना हनीमून मनाने गोवा गई हैं। टीना लगातार सोशल मीडिया पर हनीमून ट्रीप की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में टीना ने बीच की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- Becoming one with the waves यानी लहरों के साथ हम एक हो रहे हैं। तस्वीरों में कपल जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीना ने अपने हनीमून की 10 तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि IAS टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 15 लाख लोग फॉलो करते हैं। कपल की इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
IAS Tina Dabi के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान भी करने जा रहे हैं शादी
आईएएस टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ 22 अप्रैल 2022 को सात फेरे लिए थे। टीना डाबी के पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) के साथ तलाक के बाद से ही दोनों काफी चर्चा में रहे थे। बता दें कि टीना डाबी से IAS प्रदीप गवांडे उम्र में 13 साल बड़े हैं। वहीं उनके पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर खान भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं। टीना ने अतहर से 2018 में शादी की थी। लेकिन दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था।

टीट्रांसफर के बाद रहना पड़ सकता है अलग
बता दें कि अब टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को अलग रहना पड़ सकता है क्योंकि राजस्थान सरकार ने सोमवार को राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए 26 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

आईएएस टीना को सरकार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें जैसलमेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं आईएएस प्रदीप को खनिज निगम का MD बना दिया गया है। पहले दोनों एक साथ जयपुर में ही रहे थे लेकिन अब दोनों को ट्रांसफर की वजह से अलग रहना पड़ सकता है।
संबंधित खबरें:
- टीना डाबी और अतहर खान की लव स्टोरी The End, अदालत ने दोनो के अर्जी पर लगाई मुहर
- टीना डाबी के तलाक के फैसले से सोशल मीडिया में फिर उठा लव-जिहाद का मुद्दा