Sonu Sood को ‘गरीबों का मसीहा’ कहा जाता है। इस समय Sonu Sood के घर आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारी की खबर चारों तरफ छाई हुई हैं। बीते दिन आयकर विभाग ने सोनू सूद के मुंबई वाले घर और दफ्तरों समेत कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी करीब 20 घंटे तक चली थी, हांलाकि इस छापेमारी के बाद कुछ भी सीज नहीं किया गया। इस छापेमारी के बाद से ही सोनू सूद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस जमकर सोनू का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग सोनू सूद की प्रॉपर्टी को लेकर भी बातें कर रहें है। तो आइए जानते है कितने संपत्ति के मालिक है सोनू सूद।
130 Crore संपत्ति के मालिक है Sonu Sood
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद करीब 17 मिलियन डॉलर यानि के 130 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक समय था जब सोनू सौ रुपये लेकर मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे। लेकिन आज सोनू सूद के पास करोड़ों की संपत्ति हैं।
मुंबई के अंधेरी में है आलीशान घर
फिल्मों में करियर बनाने के लिए जब सोनू अपनी पत्नी सोनाली के साथ मुंबई आए थे, तब वह अंधेरी में एक कमरे के फ्लैट में किराए से रहते थे। आज सोनू का अंधेरी के लोखंडवाला में आलिशान अपार्टमेंट हैं। 2600 स्वेयर फीट में बने 4 BHK अपार्टमेंट में सोनू अपनी वाइफ और दोनों बेटों के साथ रहते हैं।
जुहू में पांच मंजिला होटल
आपको बता दें कि जुहू इलाके में सोनू सूद का एक पांच मंजिला ‘शक्ति सागर’ होटल भी है। बीते दिनों इस होटल में अवैध निर्माण के आरोपों की वजह से सोनू सूद और बीएमसी के बीच विवाद भी चला था। सोनू सूद ने अपने इस होटल को लॉकडाउन के दौरान आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए खोल दिया था।
शक्ति सागर प्रोडक्शन हाउस
सोनू सूद का अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसकी शुरुआत उन्होने साल 2016 में की थी। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम शक्ति सागर है। अपने पिता के नाम पर सोनू ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है। खबरों के मुताबिक, अपने प्रोडक्शन पर सोनू ने 1.7 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हैं।
Sonu Sood के घर 20 घंटे तक चला Income Tax का छापा, फैंस ने जताया गुस्सा
रेल का पहला पास देखकर सोनू सूद की आंखें हुई नम