हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें (glamorous pictures) सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों हिना बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक (Bombay Times Fashion Week) के आखिरी दिन शो स्टॉपर के रूप में दिखाई दी। उन्होंने फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे फैंस काफी पंसंद कर रहे है।
रैंप पर हिना अपना अलग-अलग पोज़ देती नज़र आई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-“मेरा मतलब है, जब मैं कहती हूं कि मैं अपने आत्मविश्वास के साथ हूं तब मैं बेहतर महसूस करती हूं। @timesfashionweek में @aariindia लेबल के लिए चलते हुए मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं। धन्यवाद अमित गडा मुझे अपने रूप में रखने के लिए। अनुभव और कुछ नहीं है, लेकिन ईथर सबकुछ है!”
हिना ने लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। इन तस्वीरो में वह किसी प्रिसेंस से कम नही लग रही हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर हिना को 14 मिलियन लोग फॉलो करते हैं हिना के काम की बात करें तो आखिरी बार उन्हें शाहीर शेख के साथ ‘बारिश बन जाना’ गाने में देखा गया था। उनका गाना ‘बारिश बन जाना’ काफी हिट रहा था।
यह भी पढ़ें: Hina Khan के घुड़सवारी का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने कहा Unbeatable
Hina Khan ने Maldives Vacation से शेयर की Photos, एक घंटे में मिले लाखों कमेंट्स, देखें