Happy Birthday Amrita Rao: सलमान खान की फिल्म को मना कर चुकी हैं अमृता राव, इस वजह से फिल्मी दुनिया से हो गईं दूर…

Happy Birthday Amrita Rao: अमृता भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपने करियर की पहली फिल्म से लेकर अब तक एक्ट्रेस का लुक काफी बदल चुका है।

0
330
Happy Birthday Amrita Rao: सलमान खान की फिल्म को मना कर चुकी हैं अमृता राव, इस वजह से फिल्मी दुनिया से हो गई दूर...
Happy Birthday Amrita Rao: सलमान खान की फिल्म को मना कर चुकी हैं अमृता राव, इस वजह से फिल्मी दुनिया से हो गई दूर...

Happy Birthday Amrita Rao: विवाह की पूनम यानी अमृता राव (Amrita Rao) का आज जन्मदिन है। आपको बता दें, लाइमलाइट से दूर अमृता राव अपने परिवार और बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। कई लोगों के मन में इस बात को लेकर सवाल है कि आखिर क्यों अमृता राव ने फिल्मी दुनिया से इतनी दूरी बना ली। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल से किया है।

xH fZI3n?format=jpg&name=small

Happy Birthday Amrita Rao: YRF के ऑफर के लिए किया था मना

एक इंटरव्यू में अमृता राव ने बताया था कि आदित्य चोपड़ा की तरफ से उन्हें इनहाउस एक्ट्रेस का ऑफर दिया गया था। अगर वो इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लेती तो उनको एक साथ तीन मूवी साइन करने को मिल जाती। लेकिन इस कॉनट्रेक्ट पर साइन करने से पहले अमृता ने ये शर्त रखी थी कि किसी भी फिल्म में वो बोल्ड और किसिंग सीन नहीं देंगी। हालांकि, आदित्य चोपड़ा ने उनकी ये शर्त मान ली थी और कहा था कि वो अमृता की शर्तों के मुताबिक फिल्म बनाएंगे।

9m4q22af?format=jpg&name=small

Happy Birthday Amrita Rao: सलमान खान के ऑफर को भी किया था मना

आपको बता दें, एक्ट्रेस अमृता राव ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ भी मूवी करने से मना कर दिया था। दरअसल, अमृता राव को “प्रेम रतन धन पायो” फिल्म ऑफर की गई थी। आपको बता दें, इस फिल्म के लिए उन्होंने इसलिए मना किया था क्योंकि इसमें उन्हें सलमान खान की बहन का रोल ऑफर किया गया था। इस रोल को बाद में स्वरा भास्कर ने निभाया था।

संबंधित खबरें:

Happy Birthday Sunil Dutt: हर किरदार में बेहतरीन थे सुनील दत्त…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here