Gully Boy Rapper MC Tod Fod: गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार जो एमसी तोडफोड़ (MC TodFod) के नाम से मशहूर रैपर थे, उनका 24 साल के उम्र में निधन हो गया है। धर्मेश मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी के जाने-माने नामों में से एक थे। महज 24 साल की उम्र में धर्मेश परमार(Dharmesh Parmar) ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी उनके बैंड ‘स्वदेशी मूवमेंट’ ने सोशल मीडिया पर दी है। अपने गुजराती रैप (Gujarati Rap) के लिए MC TodFod काफी ज्यादा मशहूर थे।

Gully Boy Rapper MC Tod Fod: Gully Boy फिल्म के लिए धर्मेश ने गाया था गाना
साल 2019 में धर्मेश (MC TodFod) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘गली बॉय‘ (Gully Boy) के साउंडट्रैक में से एक ट्रैक के लिए अपनी आवाज दी थी। वह स्वदेशी नाम के सिंगिंग बैंड का हिस्सा थे। कहा जा रहा है कि एमसी तोडफोड़ यानी धर्मेश परमार की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। सोमवार 21 जनवरी को धर्मेश का अंतिम संस्कार किया गया। यह भी बताया जा रहा है कि रैपर के मौत के कारणों की अभी जांच चल रही है।

इतनी कम उम्र में अचानक उनके निधन की खबर से रैपर के फैंस शॉक में हैं। फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि धर्मेश परमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। धर्मेश के बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘ये वही रात है जब @todfod ने स्वदेशी मेला में अपना परफॉर्म किया, आपको वहां होना चाहिए था धर्मेश , लाइव म्यूजिक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए, तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता धर्मेश, तुम हमेशा अपने संगीत के जरिए हमारे बीच जिंदा रहोगे।’

धर्मेश की मौत के बाद एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकांउट पर धर्मेश के लिए पोस्ट किया ,अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रैपर एमसी तोड़ फोड़ की तस्वीर शेयर करते हु्ए कहा कि ‘गली बॉय’ के गाने ‘इंडिया 91’ गाने को अपनी आवाज दी थी। इस तस्वीर के साथ रणवीर ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी बनाया है।

बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा आलिया भट्ट, विजय राज और कल्कि केकलां मुख्य भूमिकाओं में थीं। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और कई अवॉर्ड्स मिले थे।
संबंधित खबरें:
- “कांटा लगा गर्ल” Shefali Jariwala का लुक देखकर पागल हो जाएंगे आप, 39 साल की उम्र में आज भी दिखती हैं ग्लैमरस
- Shabaash Mithu Teaser: इंडियन कैप्टन Mithali Raj के लुक में Taapsee Pannu का दमदार अंदाज, देखें “Shabaash Mithu” का धमाकेदार टीजर