बांग्ला ब्यूटी बिपाशा बसु पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। गौरतलब है कि उन्होंने लंदन में आयोजित एक फैशन शो में रैंप पर उतरने से इनकार कर दिया। जिसकी वजह से आयोजकों ने बसु पर धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया।
क्या था पूरा मामला-
शो के आयोजकों का कहना है कि उन्होंने बिपाशा बसु को शो के सेमीफाइनल में बतौर शो स्टॉपर बुलाया था, इसके लिए वह अपनी पूरी फीस भी ले चुकी थी। बावजूद इसके बिपाशा ने मौके पर रैंप पर आने से मना कर दिया। साथ ही आयोजकों का कहना है कि चूकि बिपाशा बसु अपने पति करन ग्रोवर के साथ अलग कमरे में रहना चाहती थी तो इसके लिए भी आयोजकों ने उनके लिए एक अलग रुम भी बुक कर दिया था। जिसका खर्च 7800 पाउंड था। उन्होंने बताया कि शो के आखिरी पलों में बिपाशा नखरे दिखाने लगी और रुम से बाहर आने से मना कर दिया। इतना ही नहीं बसु ने शो की ऑनर गुरबानी कौर की भी इन्सल्ट की। साथ ही उनका आरोप है कि लंदन पहुंचने पर बिपाशा को दो सिम कार्ड भी दिए गए थे, जिनको सबके सामने उन्होंने आयोजकों के मुंह पर फैंक दिया।
बिपाशा के अनुसार-
धोखाधड़ी के इसी मामले में बिपाशा ने भी सफाई पेश की। उनका कहना है कि आयोजकों ने उन्हें बुलाया तो सही, मगर रहने की कोई व्यवस्था नहीं की और पैसे देकर उनको वहां रहना पड़ा। मामले को लेकर बसु ने ट्वीट भी किया है।
15 years you don’t last any business being unprofessional. You last because you are clear and particular and have self respect.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) March 6, 2017
Hearing about a con woman talking utter rubbish about my work ethics and some section of the media giving them space too.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) March 6, 2017
बांग्ला ब्यूटी पर होगा केस फाइल
आयोजकों ने धोखाधड़ी के साथ साथ उन पर दुर्व्यवहार के भी आरोप लगाए हैं। आयोजकों ने बिपाशा को 48 घंटे के अंदर शो को मैनेज करने वाली कंपनी क्वान को जवाब देने को कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है उनके पास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज, कॉल्स रिकॉर्डिंग्स, ई-मेल आदि सारे सबूत हैं जो आरोपों को सच साबित करेंगे और इन्हीं सबूतों के आधार पर आयोजक केस फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें यह शो ब्रिटिश, इंडिया और पाकिस्तानी थीम पर डिजाइनर लुब्ना और उज्मा रफीक ने आयोजित किया था।