Fighter First Look : ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ की काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। ग्रीक गॉड की इस मूवी के लिए प्रशंसक निगाहें जमा कर बैठे हैं। आज यानी सोमवार को फिल्म में ऋतिक का पहला लुक सामने आया है। इसके साथ ही फिल्म में उनका रोल भी रिवील कर दिया गया है। फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर का रोल निभाने वाले हैं। उनका फिल्म में नाम शमशेर पठानिया होगा और मूवी में उनका कॉल साइन ‘पैटी’ के नाम से होगा।
Fighter First Look : ऋतिक रोशन ने एक्स पर शेयर किया अपना लुक
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर की कहानी एक्शन से भरपूर होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन एयरफोर्स पायलट के रूप में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इससे पहले भी ऋतिक का लुक शेयर हुआ था, लेकिन चेहरे और किरदार के डिसक्रिपशन के साथ पूरा लुक अब शेयर किया गया है।
फैंस हुए खुश, फाइटर सोशल मीडिया पर कर रही है ट्रेंड
‘फाइटर’ के फर्स्ट लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है। कई फैन्स ने इस मूवी को ऋतिक के करियर की टॉप मूवीज में से एक बताया है। इस मूवी में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। बता दें, एनिमल मूवी में भी अनिल कपूर के किरदार को फैन्स का काफी प्यार मिल रहा है।
टीजर जल्द आने की उम्मीद
आज शाम एक्टर्स के लुक जारी करने के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर की चर्चा भी शुरू हो चुकी है। अनुमान लग रहे हैं कि शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ के साथ ही इस फिल्म का टीजर भी रिलीज होगा। हालांकि, टीजर के रिलीज को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर और मैनेजमेंट की तरफ कोई ऑफिशियल कमेन्ट नहीं आया है।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म
बॉलीवुड में ग्रीक गॉड माने जाने वाले इस अभिनेता की झोली में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की ‘वॉर 2’ भी है। बता दें, ऋतिक पहली बार साउथ के स्टार एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें :