Farhan Shibani Wedding: बॅालाीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) तीन दिन बाद यानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले है। फरहान-शिबानी 21 फरवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपल कोर्ट मैरिज से 2 दिन पहले 19 फरवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी करेंगे। बता दें कि फरहान-शिबानी के घर पर उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू भी हो गई हैं।
Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की हल्दी सेरेमनी
17 फरवरी को कपल की हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें बॅालीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स भी शामिल हुए हैं। हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। शादी की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं। सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे रिया येलो कलर के लहंगे में नजर आ रही है। इस दौरान रिया काफी खुश भी नजर आई।

बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर ने फरहान और शिबानी की शादी के डेट को कंफर्म किया था। उन्होंने बताया था कि दोनो 21 को अपनी शादी रजिस्टर करेंगे और उसके बाद वेडिंग सेलिब्रेशन होगा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया हैं। कोर्ट मैरिज के बाद परिवार और दोस्तों के साथ फार्महाउस में एक सेलिब्रेशन होगा।
यह भी पढ़ें:
- Farhan Akhtar और Shibani Dandekar इस दिन करने जा रहे हैं शादी, पापा जावेद अख्तर ने किया कंफर्म
- Lock Upp Trailer Out: Kangana Ranaut ने जेल का किया खुलासा, कहा- “प्रतियोगियों को रहस्यों को उजागर करने के लिए मजबूर किया जाएगा”