गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग, CCTV में दिखे तीन हमलावर

0
6
Elvish Yadav
Elvish Yadav

गुरुग्राम में विवादित यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर आज सुबह फायरिंग की घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, तीन अज्ञात हमलावर दोपहिया वाहन पर सवार होकर सेक्टर-56 स्थित उनके घर पहुंचे और सुबह करीब 5-6 बजे कम से कम 12 राउंड गोलियां चलाईं।

फायरिंग के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। उनके पिता ने मीडिया को बताया कि घटना के दौरान 25 से 30 राउंड गोलियों की आवाज सुनी गई।

उन्होंने कहा, “पुलिस जांच कर रही है। मैं सो रहा था जब फायरिंग हुई। करीब 25-30 गोलियां चलीं। एल्विश को कोई धमकी नहीं मिली थी। CCTV फुटेज में तीन लोग बाइक पर दिखे, जिनमें से दो घर के गेट पर नज़र आए।”

फिलहाल एल्विश यादव विदेश में हैं और उन्होंने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह घटना उस समय सामने आई है जब पिछले महीने हरियाणवी गायक और रैपर राहुल यादव उर्फ़ फ़ाज़िलपुरिया की कार पर भी फायरिंग हुई थी। फ़ाज़िलपुरिया उस हमले में बाल-बाल बचे थे। कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी रोहित शौकीन की गुरुग्राम में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस वारदात की ज़िम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग के सुनील सरधनिया ने ली थी।