Cannes 2022: 75th कांस फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक हसिनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Deepika Padukone का न्यू लुक
दीपिका पादुकोण इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी शामिल हुई हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नए लुक की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

फोटोज में दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने डायमंड नेकपीस कैरी किया है। अब तक कान्स फेस्टिवल 2022 से दीपिका के दो लुक सामने आ चुके हैं जो इनके फैंस को काफी पसंद भी आया है।

आपको बता दें इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल ‘भारत’ के लिए बेहद खास है। इंडिया को इस फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा मिला है। 75 वां वार्षिक कान फिल्म महोत्सव 17 मई को शुरू हुआ और 28 मई को समाप्त होगा यह महोत्सव दुनिया भर में मनोरंजन उद्योग से फिल्मों और पोस्टरों के प्रीमियर और स्क्रीनिंग का गवाह है।

इस साल दीपिका पादुकोण कांस फिल्म फेस्टिवल के 75 वें संस्करण में समारोह की जूरी का हिस्सा हैं। इस बार कांस फेस्टिवल में मामे खान, एआर रहमान, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, आर माधवन और अन्य जैसे कलाकार थे।

यह भी पढ़ें:
- Kartik Aaryan के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी ‘Bhool Bhulaiyaa 2’, फैंस ने कहा, फुल-ऑन एंटरटेनर
- Cannes 2022: कांस में रेड कार्पेट पर टॉपलेस होकर पहुंची महिला, कहा- ‘हमारा शोषण करना बंद करो’