बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के आने वाले एपिसोड में घर में बड़ा धमाका होने वाला है। इस धमाके में खट्टा – मीठा स्वाद होगा। गलत व्यवहार के लिए कंटेस्टेंट को बिग बॉस (Bigg Boss) के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। जारी किए गए प्रोमो के अनुसार बिग बॉस कंटेस्टेंट को खूब डांट लगाते हैं। कंटेस्टेंट को फटकार के साथ बिग बॉस तीन चौकाने वाले ऐलान करते हैं।
घर छोड़ो, जंगल जाओ
सबसे पहले बिग बॉस ने घोषणा की कि सभी घरवाले अब ‘जंगलवासी’ होंगे और कोई भी मेन लिविंग एरिया का हिस्सा नहीं होगा। शमिता अपना बैग पैक करते हुए कहती हैं, ‘उनकी गलती है और हमें भुगतना पड़ रहा है।’
मुख्य घर में रहने वाले शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, जय भानुशाली, विशाल कोटियन, आकाश सिंह, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश अब अन्य कंटेस्टेंट की तरह ही बाहर के एरिया में रहेंगे। दूसरे ऐलान में बिग बॉस कहते हैं कि एलिमिनेशन होगा। आखिरी घोषणा सभी के लिए एक झटके के रूप में आती है। बिग बॉस कहते हैं, ‘मुख्य दरवाजा अब खुला रहेगा और घरवालों को दो नाम लेने होंगे, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि उन्होंने घर में सबसे कम योगदान दिया है।’
कंस्टेंट हैरान
बिग बॉस 15 के जारी किए प्रोमो में सभी कंस्टेंट हैरान दिख रहे हैं। वहीं प्रोमो में करण कुंद्रा, विधि पांड्या और तेजस्वी प्रकाश की आंखें नम नजर आ रही हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ और इस हफ्ते प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि डबल एलिमिनेशन होने वाला है।
बता दें, सोमवार के एपिसोड यानी 18 अक्टूबर को निशांत भट्ट कप्तान बनते हैं। उनका मुकाबला जय और प्रतीक से था। फिलहाल घर में अभी तक एक एलिमिनेशन हुआ है। ऐसे में अब एक साथ दो एलिमिनेशन घरवालों के लिए थोड़ा शॉकिंग है।
यह भी पढ़ें:
सालगिरह पर Kareena Kapoor ने Saif Ali Khan के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो, करिश्मा ने किया ये कमेंट