Anupamaa Latest Episode: अनुपमा’ सीरियल (Anupamaa) में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। जिससे शो और भी दिलचस्प होते जा रहा है। शो की लीड कैरेक्टर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) हर दिन अपनी जिंदगी की नई मुश्किलों को झेलते हुए आगे बढ़ रही है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुपमा बा और वनराज की खरी खोटी सुन कर शाह के घर छोड़ने का फैसला करती है। लेकिन ऐसा करने से पहले, वह बा और वनराज दोनों को उनकी बातों का जवाब दे देती है जिससे फैंस काफी खुश हो गए है।
क्योकि बा और वनराज उसके चरित्र पर भी लांछन लगाए जाते हैं, जिससे तंग आकर अनुपमा यह फैसला करती हैं अनुपमा के घर छोड़कर जाने से कई लोग दुखी हैं, तो कई लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
सीरियल में नए किरदार की एंट्री
बता दें कि शो में अब एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, मेकर्स जल्द ही सीरियल अनुपमा में एक नए किरदार की एंट्री करने जा रहे हैं। अनुपमा की जिंदगी में एक और शख्स दस्तख देने वाला है और वो कोई और नहीं बल्कि सविता प्रभुने हैं। जिसे आखिरी बार पवित्र रिश्ता में देखा गया था। इस सीरियल में सविता की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी में और मुश्किलें पैदा होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Latest Episode: बा ने अनुपमा को फिर मारा ताना, शो में आने वाला है ये ट्विस्ट
Anupamaa ने वेस्टर्न वियर में दिखाया अपना Glamorous लुक, फैंस हुए घायल









