अमेजन प्राइम वेब सीरीज तांडव को लेकर अभी भी पूछताछ जारी है। इस मामले को लेकर वेब सीरीज से जुड़े कई लोगों पर एफआईआर भी की गई है। इसी कड़ी में अमेजन प्राइम की ओरिजनल कन्टेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली में बयान दर्ज कराने पहुंची। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनसे तीन घंटे के भीतर 100 सवाल किए इसमें से पुरेहित ने केवल 12 सवालों का जवाब दिया, बाकी सवालों को पता नहीं या फिर डायरेक्टर से पूछो कह कर खत्म कर दिया।

aparna

बयान दर्ज कराने अपर्णा अकेले नहीं गई थी। उनके साथ स्टाफ के भी कुछ लोग मौजूद थे। पर पुलिस ने सिर्फ दो लोगों को कोतवाली के अंदर जाने दिया, बाकी सब बाहर खड़े रहे।

इस मामले में 18 जनवरी को हजरतगंज कोतवाली में अमरनाथ यादव ने अपर्णा पुरोहित के अलावा डायरेक्टर अली अब्बास, निर्देशक हिमांशु कृष्ण व लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। इस मामले में विवेचक अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम मुम्बई भी गई थी। वहां सभी आरोपियों के घर नोटिस चस्पा की गई थी।

फिर इन लोगों ने बयान दर्ज कराये थे। बस अपर्णा पुरोहित ने ही बयान नहीं दिये थे। इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक हाईकोर्ट के जज दिनेश कुमार सिंह ने अपर्णा को बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। इस पर ही वह सोमवार को करीब पौने दो बजे हजरतगंज कोतवाली पहुंची थी। 

कुछ सवाल जवाब
-क्या आपने या आपकी टीम ने वेब सीरीज के डायलॉग नहीं सुने थे
अपर्णा-संवाद मैनें नहीं लिखे थे। यह डायरेक्टर व प्रोडयूसर से पूछियेगा

-आपने फेसबुक पर अपनी कुछ चैट क्यों डिलीट की
अपर्णा-चुप हुई, फिर बोली-मुझे इस बारे में कुछ याद नहीं

-अपने पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों का ब्योरा दीजिये
-यह तो याद नहीं और पासपोर्ट मैं नहीं लायी

-आपको नहीं लगा कि ये संवाद साम्पद्रायिक भावना बिगाड़ सकते हैं
-इस बारे में डायरेक्टर से ही पूछिये

-जब इस मामले ने तूल पकड़ा तब आपने प्रसारण क्यों नहीं रोका
-इस तरह की कई वेब सीरीज प्रसारित हो चुकी है, इसलिये नहीं रोका गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here