Alia-Ranbir Wedding: एक लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर और आलिया ने कल यानी 14 अप्रैल को शादी कर ली है। 13 अप्रैल को सगाई और मेहंदी का फंक्शन था और 14 अप्रैल को “वास्तु” में इन दोनों मे सात फेरे लिए। इस शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। शादी के तुरंत बाद ही आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ बेहद खुबसूरत तस्वीरें शेयर की है। शादी की इन तस्वीरों में आलिया की अंंगूठी और मंगलसूत्र ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, इनका यह मंगलसूत्र रणबीर और आलिया के प्यार को दर्शा रहा है।

Alia-Ranbir Wedding: शादी में रणबीर ने आलिया को पहनाया स्पेशल मंगलसूत्र
सगाई में रणबीर ने आलिया को हीरे की एक बड़ी सी अंगूठी पहनाई है। वहीं, अगर आलिया के मंगलसूत्र की बात करें तो मंगलसूत्र में काले मोती और सोने की चेन के साथ टियर ड्रॉप शेप में डायमंड का पेंडेट भी है। इस पेंडेट के पास एक इनफिनिटी का डिजाइन भी बना हुआ है जो रणबीर और आलिया के लव लाइफ का रिफ्लेक्शन है। आलिया के ऑर्डर पर इस मंगलसूत्र को स्पेशल डिजाइन किया गया है।

Alia-Ranbir Wedding: Most Stunning Brides Club में शामिल हुईं आलिया
शादी में आलिया ने सब्यसाची की गोल्डन और बेज कलर का साड़ी पहनी थी। वहीं, मरून चूड़ा उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था। साड़ी में फाइन टिला वर्क की कारीगरी की गई है। अपनी साड़ी के साथ उन्होंने डायमंड कट हैवी ज्वैलरी पहनी हुई थी। इनकी ज्वैलरी में माथापट्टी और मांग टीका लोगों को बेहद पसंद आया जिसे उन्होंने खुले बालों के साथ कैरी किया हुआ था।

Alia-Ranbir Wedding: रणबीर ने अपनाया रॉयल लुक
अगर रणबीर के वेडिंग लुक की बात करें तो रणबीर ने भी सब्यसाची की डिजाइंड शेरवानी पहनी थी, शेरवानी में काफी रॉयल लग रहे थे। सफेद रंग की शेरवानी पर सब्यसाची की ओर से अनकट डायमंड बटन लगाए गए थे। ग्रूम लुक को रणबीर ने सिल्क ओरगेंजा साफा, शॉल और जरी मरोरी एंब्रॉयडरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। रणबीर ने मल्टीस्ट्रान्ड पर्ल नैकलेस भी कैरी किया हुआ था।
संबंधित खबरें:
Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर की ‘दुल्हनियां’ बनी आलिया भट्ट, पंजाबी रीति-रिवाज से संपन्न हुई शादी