बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) इस समय राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में एक दूसरे के साथ शानदार पल बिता रहे हैं। कपल्स रणबीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जोधपुर गया है। आए दिन दोनों एक दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर प्यार दिखाते रहते हैं। 28 सिंतबर को रणबीर का 39वां जन्मदिन(39th Birthday) था। इस मौके को सेलिब्रेट करने के दोनों जोधपुर(Jodhpur) पहुंचे थे। रणबीर और आलिया के जोधपुर पहुंचने की तस्वीरें इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हुई थीं।

जोधपुर से आलिया और रणबीर की फिर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों अपने फैंस के साथ सफारी में पोज करते नजर आ रहे हैं। फैंस के साथ पोज वाली तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

फिल्मफेयर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया है। आलिया और रणवीर तस्वीरों में काफी शानदार लग रहे हैं। फैंस के साथ पोज करते हुए आलिया और रणवीर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें कि 28 सितंबर को रणवीर कपूर का बर्थडे था इस मौके पर आलिया ने रणवीर कूपर के नाम एक रोमांटिक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हैपी बर्थडे माय लाइफ’…ये पहला मौका है जब आलिया ने इस तरह से रणबीर के साथ अपनी रोमांटिक पिक्चर शेयर की है।

वहीं, फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही ये कपल अपनी शादी का ऐलान भी कर सकता है। हांलाकि रणबीर कपूर भी बता चुके हैं कि वह बीते साल ही आलिया भट्ट के साथ शादी करने वाले थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से नही हो पाई।

इससे पहले आलिया भट्ट ने भी रणबीर कपूर के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। इस तस्वीर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कैमरे की तरफ पीठ करके झील के किनारे बैठे हैं। आलिया ने रणबीर के कंधे का सहारा लिया हुआ है और दोनों साथ में डूबते सूरज को देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
जोधपुर पहुंचे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt क्या शादी का है प्लान? तस्वीरों से उठी चर्चा