बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में नजर आईं। इस स्कूल में बेटी आराध्या को चीयर करते हुए ऐश्वर्या संग अभिषेक की कई तस्वीरें सामने आईं और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस इवेंट के ठीक बाद ऐश्वर्या क्रिसमस सेलिब्रेशन में व्यस्त हो गई हैं लेकिन ये पार्टी उन्होंने स्पेशल बच्चों के साथ की।
ये भी पढ़ें:- ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन से मिलती है ज्यादा फीस
दरअसल, 23 दिसंबर को मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में ऐश्वर्या राय बच्चन बतौर गेस्ट पहुंचीं। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्च्न ने बच्चों के प्रोग्राम को एंजॉय किया।
इस इवेंट में ऐश्वर्या राय ने पिंक कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। ऐश्वर्या राय ने बच्चों के साथ कई फोटो खिंचवाई। इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय ने बच्चों की तबियत का हाल पूछने के साथ ही बच्चों के परफॉर्मेंस की तारीफ भी की।
ये भी पढ़ें:-बर्थडे स्पेशल: पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय हुईं 45 वर्ष की, दिलाई बॉलीवुड को अंतरराष्ट्रीय पहचान
ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में नजर आने वाली हैं। इसके पहले ऐश की फन्ने खां फिल्म रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।