बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के बाद अब आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। आदित्य जल्द ही फिल्म ‘ओम द बैटल विदइन’ (Om The Battle Within) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजना सांघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में नजर आएंगी। आदित्य के पॉजिटिव होने के बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओम:द बैटल विदइन’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट री-शेड्यूल किया जाएगा।
Aditya Roy Kapoor ‘ओम द बैटल विदइन’ में आएंगे नजर
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक बड़ा कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, लेकिन आदित्य के कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण, इसे रिशेड्यूल किए जाने की संभावना है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 4 मई को आदित्य रॉय कपूर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कार्तिक आर्यन ने पोस्ट शेयर कर लिखा था “सबकुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था कि कोविड से भी रहा नहीं गया।”

इस बीच आदित्य की फिल्म ‘ओम द बैटल विदइन’ की बात करें तो ओम: द बैटल विदइन का टीजर आउट हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी थी। आदित्य को टीज़र में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जा सकता है। यह फिल्म निश्चित रूप से उन लोगों के लिए एक ट्रीट होगी जो एक्शन फिल्मों से प्यार करते हैं।

फिल्म को कपिल वर्मा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिल बेचारा फेम संजना सांघी भी हैं। टीजर में आदित्य एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीजर की शुरुआत आदित्य की आवाज से होती है, जिसमें कहा गया है, “एक लड़ाई को जीतने के लिए कई बार लड़ना पड़ता है”। एक मिनट लंबे टीजर में आदित्य को अलग-अलग एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें:
बिना शादी के मां बनीं Anusha Dandekar, बेटी की तस्वीर शेयर कर लुटाया प्यार