Happy Birthday Piyush Mishra: गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से लेकर मकबूल तक इन फिल्मों में पीयूष मिश्रा ने निभाया दमदार किरदार

0
215
Piyush Mishra
Happy Birthday Piyush Mishra

Happy Birthday Piyush Mishra: बॉलीवुड अभिनेता पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) का आज जन्मदिन है। पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड में एक बढ़कर एक फिल्में की है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है। पीयूष एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, राइटर और डायरेक्ट भी हैं। पीयूष ने टीवी शो राजधानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। आज उनका जन्मदिन है तो आइए नजर डालते हैं उनकी कुछ फिल्मों पर…

Piyush Mishra ने इन फिल्मों में निभाया दमदार किरदार

OIP

दिल से

शाहरुख खान की फिल्म दिल से में पीयूष मिश्रा ने CBI ऑफ़िसर अरुण कश्यप की भूमिका निभाई थी।

Screenshot 2023 01 13 150337

मकबूल

मकबूल में पीयूष मिश्रा ने ‘काका’ का रोल किया था। इस फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, ओम पूरी, पंकज कपूर, इरफ़ान ख़ान और तब्बू जैसे कलाकार थे।

Screenshot 2023 01 13 151029

गुलाल

इस फिल्म में पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने म्यूज़िक टीचर पृथ्वी बन्ना का किरदार निभाया था।

तेरे बिन लादेन

फ़िल्म में पीयूष मिश्रा ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के मालिक मजीद ख़ान का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ अली ज़फर थे।

रॉकस्टार

इस फिल्म में पीयूष मिश्रा ने म्यूजिक कंपनी के मालिक ढींगरा का किरदार निभाया था। फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी लीड रोल में थे।

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर

Screenshot 2023 01 13 150357

इस फिल्म में पीयूष मिश्रा ने रेत माफिया निसार अहमद का किरदार निभाया था। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।

द शौकीन्स

द शौकीन्स फिल्म में भी उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था।

यह भी पढ़ें:

Shehnaaz Gill को क्यों आई मम्मी की याद? शूटिंग के दौरान अचानक चिल्लाने लगीं अम्मा अम्मा

Rakhi Sawant को फिर मिला धोखा! ड्रामा क्वीन ने आदिल खान पर लगाए आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here