सिने जगत के जाने माने डायरेक्टर मधुर भंडारकर हमेशा की तरह इस बार भी असल जिंदगी पर आधारित फिल्म बड़े परदे पर लाने वाले हैं। फिल्म का नाम है ‘इंदु सरकार’ नाम से तो लग रहा है कि फिल्म भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और देश की सशक्त महिला इंदिरा पर आधारित है।  और फिल्म में इंदिरा के समय की राजनीति को बड़े परदे पर लाने की कोशिश की गई है।

Actor Neil Nitin Mukesh started appearing like Sanjay Gandhi - 1

वैसे साल 2016 में ही फिल्म ‘इंदु सरकार’ का एक पोस्टर बाहर आ चुका था लेकिन हाल ही में फिल्म से सम्बंधित एक तस्वीर के वायरल होने से सिने प्रेमियों में हलचल मची है। वायरल तस्वीर में इंदिरा गांधी अपने छोटे बेटे संजय गांधी के साथ हैं। पहली बार देखने पर ये तस्वीर आपको धोखा दे सकती है। क्योंकि इस तस्वीर में असली इंदिरा या संजय नहीं हैं। बल्कि फिल्म के किरदार हैं। बता दें इंदिरा के किरदार में सुप्रिया विनोद हैं और संजय गांधी के गेटअप में नील नितिन मुकेश।

आपको नील को इस गेटअप में देख कर थोड़ी हैरानी होगी। बता दें हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहे नील इस लुक में बिल्कुल संजय गांधी जैसे लग रहे हैं। नील को संजय गांधी जैसा लुक देने के लिए विदेश से एक्सपर्ट्स बुलाए गए थे और खुद नील भी अपने इस किरदार में जान फूंकने के लिए संजय गांधी पर लिखी गई किताबों को पढ़ रहे थे।

बहरहाल संजय गांधी जैसे लुक के मामले में तो नील को कोई बीट नहीं कर सकता लेकिन फिल्म भी ऐसी ही होगी ये तो वक्त बताएगा।

वैसे अगर नील इस किरदार को निभाने में सफल हुए तो उनके रुके हुए करियर की गाड़ी एक बार फिर दौड़ पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here