Uttarakhand Election Result: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को चल रही है। अभी तक सीटों के जो रूझान सामने आए हैं उसमें दिख रहा है कि बीजेपी राज्य में एक बार फिर अपनी सरकार बना सकती है। हालांकि खटीमा विधानसभा सीट से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami अपना चुनाव हार गए हैं।
अभी की स्थिति में सीएम धामी खटीमा विधानसभा सीट से 6,951 वोटों से पीछे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी भुवन चंद्र कापड़ी, 44,479 वोट पाकर जीत की ओर बढ़ रहे हैं। बता दें कि अभी तक धामी को 37,254 वोट मिले हैं।
Uttarakhand Election Result: हरीश रावत ने स्वीकारी अपनी हार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव हारते हुए दिख रहे है। अपने प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन्होंने ट्वीट किया, ”#लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से मेरी चुनावी पराजय की औपचारिक घोषणा ही बाकी है। मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से जिनमें बिंदुखत्ता, बरेली रोड के सभी क्षेत्र सम्मिलित हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ”क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किये, उनको पूरा करने का मैंने अवसर गंवा दिया है। उन्होंने मुझसे श्रेष्ठ उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है उनको और उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।”
यह भी पढ़ें: