
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कुल 182 सीटों में से 160 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस लिस्ट में खास बात ये हैं कि लिस्ट से कुछ दिग्गजों नेताओं के नाम गायब थे, वहीं, कई ऐसे नेताओं को टिकट दिया गया जिनका ये नया सियासी सफर हो सकता है।
बीजेपी ने अपनी लिस्ट में सबसे बड़ा दाव खेला है मोरबी हादसे के मसीहा को अपना टिकट देकर। पार्टी ने मोरबी ब्रिज के टूटने के बाद लोगों के बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूदने वाले पूर्व विधायक को टिकट दिया है। पूर्व विधायक कांति अमृतिया को मोरबी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में मोरबी के विधायक और सूबे की सरकार के मंत्री बृजेश मेरजा का टिकट काट दिया है।

Gujarat Election 2022: 2017 में हार गए थे चुनाव
गौरतलब है कि कांति अमृतिया साल 2012 के गुजरात चुनाव में मोरबी सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वह साल 2014 में उस वक्त विवादों में आ गए जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कांति अमृतिया एक युवक को रॉड से पिटाई करते नजर आ रहे थे। तब इसे लेकर काफी विवाद हुआ था और उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि युवक उन्हें तलवार लेकर धमका रहा था, जिसके जवाब में उन्होंने ऐसा किया था।

जानकारी के मुताबिक, कांति अमृतिया को बीजेपी ने साल 2017 में टिकट देकर विधानसभा चुनाव में उतारा था। मगर कांति अमृतियां प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार से हार गए। ये प्रतिद्वंदी और कोई नहीं बृजेश मेरजा थे, जिनका टिकट कांति को अब दिया गया है। उस समय कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बृजेश मेरजा ने बीजेपी के कांति को 3400 वोट से ज्यादा के अंतर से मात दी थी। कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए बृजेश मेरजा ने बाद में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर सत्ताधारी बीजेपी से हाथ मिला लिया था।
संबंधित खबरें:
- Gujarat Election 2022 के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, क्रिकेटर रवीेंद्र जडेजा की पत्नी को मिला टिकट
- गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी और नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी