UPTET 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किये हैं। CM Yogi द्वारा जारी किए गए निर्देश में UPTET 2021 परीक्षा के दौरान Covid Guidelines और परीक्षा से जुड़े सभी मानकों का पूर्ण रूप से ध्यान रखने का आदेश दिया है।
परीक्षा को स्थगित करने की मांग
UPTET 2021 परीक्षा के आयोजन के समय पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद जांच-पड़ताल करने के बाद 23 जनवरी, 2022 को परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जा चुकी है। परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। लेकिन अब कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते कई उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

इसको देखते हुए CM Yogi ने UPTET 2021 के आयोजन को लेकर जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं जिसके बाद यह सुनिश्चित हो गया है कि Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021 का आयोजन अपनी निर्धारित तारीख पर ही किया जाएगा।
CM Yogi ने जारी किए निर्देश
CM योगी ने कहा, ‘आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से अनुपालन हो। हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को जरूर देखें। दागी/संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र कतई न बनाएं।’
साथ ही, उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से व्यवस्थाओं की पड़ताल करें। इसके लिए ट्वीट भी किया गया है।
23 जनवरी को आयोजित की जाएगी परीक्षा
UPTET 2021 के Schedule के अनुसार परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2021 Exam के लिए कुल 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। परीक्षा के बाद ‘Provisional Answer-Key’ 27 जनवरी, 2022 को जारी होगी।

उम्मीदवारों को आपत्ति जताने के लिए 1 फरवरी, 2022 तक का समय दिया जाएगा। इन सब के बाद Final Answer-Key 23 फरवरी, 2022 को जारी की जाएगी। UPTET का परिणाम जारी करने के लिए 25 फरवरी, 2022 की घोषणा की गई है।
ऐसे करें UPTET Admit Card डाउनलोड
चरण-1 सबसे पहले UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
चरण-2 होमपेज पर दिए ‘UPTET-2021 Admit Card’ पर क्लिक करें।
चरण-3 अब नए पेज पर अपना विवरण भरें।
चरण-4 इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका Admit Card खुल जाएगा।
चरण-5 अब UPTET-2021 Admit Card डाउनलोड कर लें।
चरण-6 अंत में भविष्य के लिए Admit Card का एक Printout निकाल लें।

यह भी पढ़े:
UPTET 2021:Admit Card जल्द हो सकता है जारी, यहां जानें डिटेल्स
UPTET 2021: खत्म हुआ लाखों छात्रों का इंतजार, जनवरी में आयोजित होगी परीक्षा