UPTET 2021 Admit Card: UPTET 2021 Exam की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। पेपर लीक होने के कारण स्थगित की गयी Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2021 का एक लंबे समय के बाद कल, 12 जनवरी, 2022 को Admit Card जारी किया जाएगा। स्थगित की गई UPTET 2021 परीक्षा के लिए पहले ही राज्य सरकार ने Schedule जारी किया था, जिसके अनुसार 12 जनवरी, 2022 को Admit Card जारी किया जाना है।

23 जनवरी को आयोजित की जाएगी परीक्षा
UPTET 2021 के Schedule के अनुसार परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2021 Exam के लिए कुल 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। परीक्षा के बाद ‘Provisional Answer-Key’ 27 जनवरी, 2022 को जारी होगी।
उम्मीदवारों को आपत्ति जताने के लिए 1 फरवरी, 2022 तक का समय दिया जाएगा। इन सब के बाद Final Answer-Key 23 फरवरी, 2022 को जारी की जाएगी। UPTET का परिणाम जारी करने के लिए 25 फरवरी, 2022 की घोषणा की गई है।
UPTET 2021 Admit Card को जांच लें
Admit Card Download करने के बाद उम्मीदवार उसमें उल्लिखित जानकारियों को अच्छी तरह से जांच लें। यदि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में किसी तरह के विवरण, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में गडबड़ी लगती है तो वो सुधार के लिए तुरंत UPTET Authority से संपर्क कर सकते हैं । UPTET Admit Card 2021 में निम्नलिखित विवरणों का उल्लेख होगा:
- Name
- Roll Number
- Date Of Birth
- Gender
- Guardian’s Name
- Exam Center
- Exam Date, Day And Time
- Photo And Signature Of Candidate
- Code Of Conduct Of Exam

UPTET 2021 परीक्षा के समय ये Documents जरूरी
UPTET 2021 परीक्षा में उम्मीदवार को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज ले जाना जरूरी है।
- Printout Of Admit Card
- Valid Identity Proof (Aadhar Card, Driving License, PAN Card etc.)
- Photographs
- Pen And Pencil
UPTET Admit Card के दिशा-निर्देश
- COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल का सावधानीपूर्वक पालन करें।
- परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले Exam Center पर पहुंच जाएं।
- उम्मीदवार प्रवेश पत्र ले जाना न भूलें।
- परीक्षा के संचालन की प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए।

ऐसे करें UPTET Admit Card डाउनलोड
- चरण-1 सबसे पहले UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
- चरण-2 होमपेज पर दिए ‘UPTET-2021 Admit Card’ पर क्लिक करें।
- चरण-3 अब नए पेज पर अपना विवरण भरें।
- चरण-4 इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका Admit Card खुल जाएगा।
- चरण-5 अब UPTET-2021 Admit Card डाउनलोड कर लें।
- चरण-6 अंत में भविष्य के लिए Admit Card का एक Printout निकाल लें।

UPTET क्या है?
Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) का आयोजन हर साल किया जाता है और जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन करते हैं। UPTET Exam प्रक्रिया में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें:
REET Recruitment: 9 फरवरी तक करें रीट भर्ती के लिए आवेदन, जानें Process
UP Teaching Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में 5 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, यहां जानें डिटेल्स