UPSSSC PET 2021 का रिजल्‍ट घोषित, ऐसे करें चेक

0
838
UPSSSC
UPSSSC

UPSSSC PET 2021 का रिजल्‍ट गुरुवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की गई थी और 20 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में से 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

UPSSSC PET 2021 रिजल्‍ट: जानिए कैसे चेक करें

  • मोबाइल या डेस्‍कटॉप पर upsssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • UPSSSC PET की रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल एंटर करें।
  • रिजल्ट की कॉपी को डाउनलोड करें।

UPSSSC ने जानकारी दी है कि PET स्कोर की वैधता इसके रिजल्‍ट घोषित होने की तारीख से एक वर्ष के लिए है, उम्मीदवार इस PET स्कोर के आधार पर एक वर्ष की अवधि के भीतर प्रत्येक भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयोग ने हाल ही में कहा था कि लगभग 17,000 पदों को भरने का रिजल्‍ट नवंबर 2021 में घोषित किया जाएगा, दिसंबर में 1500+ पदों के परिणाम, जनवरी 2022 में 900+ पदों, फरवरी में 2900+ पदों के परिणाम और मार्च में 5000+ पदों के रिजल्‍ट घोषित किए जाएंगे।

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 मई 2021 को शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 थी।

यह भी पढ़ें: देश- विदेश में 300 से ज्यादा डाउट-क्लियरिंग सेंटर्स खोलेगा Basicfirst

DU SOL Admission: अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास छात्र इस तरह करें आवेदन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here