UPSC ESE Prelims Exam 2022: परीक्षा का Time-Table जारी, यहां देखें Schedule

0
626
BPSC Exam 2022 की तारीखों का एलान, ऐसे डाउनलोड करें पूरा एडमिट कार्ड; यहां देखें पूरा शेड्यूल
UPSC ESE Admit Card 2022

UPSC ESE Prelims Exam 2022: Union Public Service Commission ने Engineering Service Exam 2022 के लिए Pre-Exams की तारीख जारी कर दी है। इसके पहले चरण की परीक्षा को 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर के Timetable चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर, 2021 से 12 अक्टूबर, 2021 के बीच जारी की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 247 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

UPSC 2021

दो पालियों में आयोजित होगी UPSC ESE Prelims Exam 2022

UPSC ESE Prelims Exam 2022: Pre-Exam का आयोजन दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी और वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली पाली में General Knowledge और Engineering Aptitude पेपर शामिल होंगे। परीक्षा 2 घंटे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे।

Capture 14


UPSC ESE Prelims Exam 2022: वहीं दूसरी पाली में Civil, Mechanical, Electrical, Electronics और Telecom Engineering के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा 3 घंटे तक चलेगी और इसमें कुल 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Capture 15

PwBD श्रेणियों के लिए सीटें आरक्षित

UPSC ESE Prelims Exam 2022: यह भर्ती के तहत 247 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा गया है। इन रिक्तियों में से आठ पद Physically Disabled (PwBD) के लिए आरक्षित किए गए हैं, छह पदों को Locomotor Disability जैसे Leprosy (कुष्ठ रोग), Dwarfism (बौनापन), Acid-Attack Victims और muscular Dystrophy श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं, शेष रिक्तियों में से दो पद कम सुन पाने वाले यानी श्रवण बाधित उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

UPSC ESE Exam Time-Table 2022

यह भी पढ़ें:

UPSC 2021: UPSC ने जारी की कई पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स

UPSC ESE Result: UPSC ने जारी की ESE 2020 की Reserve List

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here