UPSC CMS 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जुलाई में आयोजित की जाएगी परीक्षा

UPSC CMS 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो कि 24 अप्रैल तक जारी रहने वाली है। इसके भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया जाएगा।

0
270
UPSC CMS 2022 Exam
UPSC CMS 2022 Exam

UPSC CMS 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 687 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2022 का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को किया जाएगा।

UPSC IFS Mains 2022

UPSC CMS 2022: Educational Qualification

आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार को MBBS की प्रैक्टिकल और लिखित दोनों ही परीक्षाएं पास की होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

education
education

UPSC CMS 2022: Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 अगस्त, 2022 के अनुसार की जाएगी। निर्धारित समय पर उम्मीदवार की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

application

UPSC CMS 2022: Application Fees

जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। 

online application

UPSC CMS 2022: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर के अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें।
  • मांगे जा रहे दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें। 
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म की जांच कर लें और फिर सबमिट कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें। 

संबंधित खबरें:

UPSC Mains Exam को लेकर Supreme Court ने दिए निर्देश; कहा-कोविड से संक्रमित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने पर करें विचार

SSC CGL Admit Card 2021 किया गया जारी, 11 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here