UPSC 2021: 7 Januray को आयोजित किए गए UPSC 2021 Mains Exam के पेपर ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा रखी है। उस परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न पुछे गए थे की उनको जब कुछ Officers ने साझा किया तो यह पेपर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, प्रश्न पत्र देखकर कुछ UPSC Aspirants हैरान थे, क्योंकि उसमें सवाल ही अजीबो-गरीब आए थे। पेपर को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे Philosophy का पेपर आया हो। सवाल 2 Section में बंटे हुए थे और उम्मीदवारों को हजार से दो हजार शब्दों में दो निबंध लिखने थे।
UPSC 2021 Paper में पूछे गए थे ये सवाल
7 January के UPSC 2021 Mains Exam के इस पेपर के Section A में प्रश्न था, “इच्छारहित होने का दर्शन काल्पनिक आदर्श (यूटोपिया) है जबकि भौतिकता माया है।” और “सत् ही यथार्थ है और यथार्थ ही सत् है।” वहीं, Section B में पुछा गया था कि, “पालना झूलने वाले हाथों में ही संसार की बागडोर होती है।” और “इतिहास स्वयं को दोहराता है, पहली बार एक त्रासदी के रूप में, दूसरी बार प्रहसन के रूप में।” इन प्रश्नों ने इस परीक्षा को चर्चा का विषय बनाया है।
अतरंगी Tweets और Memes की बरसात शुरू हो गयी
एक IAS Officer ने Tweet शेयर करते हुए कहा, “आज का #UPSC मेन्स निबंध पेपर उम्मीदवारों के लिए साझा करना ताकि वे घर पर स्वयं अभ्यास कर सकें। आप किन दो को चुनेंगे और क्यों? निबंध चुनने के पीछे स्पष्टीकरण जानना अच्छा लगेगा।”
IAS जितिन यादव ने Exam का ये पेपर Twitter पर शेयर करते हुए कहा, “T-195: #UPSC #CSE 2022 उम्मीदवारों को इस तरह के विषयों पर #निबंध का अभ्यास करना चाहिए: “दर्शनशास्त्र के दार्शनिकों द्वारा दर्शनशास्त्र”।
यह भी पढ़ें:
UPSC 2021: UPSC ने जारी की कई पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स