UPJEE 2022 Registration: JEECUP की ओर से UPJEE Polytechnic Exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से अब 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 6 से 10 जून, 2022 के बीच किया जाएगा।
UPJEE 2022 में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवारों को JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाना होगा।
- चरण 2. होम पेज पर “Fill Application Form” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- चरण 3. यहां “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 4. इसके बाद अपना Login Password जनरेट करें।
- चरण 5. अब Login करके अपना Application Form भरें।
- चरण 6. मांगी जा रही सभी जानकारियां भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज और Digital Photo/Signature/Thumbnail Impression को अपलोड करें।
- चरण 7. इन सब के बाद अपना Application Fees जमा करें।
- चरण 8. फॉर्म को Verify करें और “Submit” पर क्लिक करें।
- चरण 9. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।
UPJEE 2022 जरूरी दस्तावेज
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अपना Scanned Photograph, Thumb Impression, Signature अपलोड करना होगा। साथ ही उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेजों की भी Scan Copy अपलोड करनी है जैसे, कक्षा 10वीं और 12वीं की Marksheet, ID Proof (Aadhaar Card, Driving License, Passport आदि)
UPJEE 2022 Exam Pattern
इस परीक्षा में कुल 100 MCQ वाले प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि इसमें Negative Marking भी की जाएगी। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तरों के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।
UPJEE 2022: Application Fees
इस परीक्षा के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अनारक्षित वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।
संबंधित खबरें:
RRB NTPC CBT 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, मई में आयोजित होगी परीक्षा