UP PET 2022: पहले दिन गैरहाजिर मिले 6 लाख उम्मीदवार, यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों को दबोचा

75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केंद्रों पर चार शिफ्टों में यूपी पीईटी की परीक्षा आयोजित

0
212
REET 2023: परीक्षा केंद्र की फाइल फोटो
REET 2023: परीक्षा केंद्र की फाइल फोटो

UP PET 2022: सरकारी नौकरी के लिए हमेशा से लोगों में उत्सुकता रही है। हालांकि आज के समय में प्राइवेट नौकरियों का भी कम बोलबाला नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी नौकरी का अपना एक अलग ही युवाओं में क्रेज है। इसी बीच यूपी अधीनस्थ चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) आयोजित की गई है। यह 15 और 16 अक्टूबर को चार शिफ्तों में हो रही है। परीक्षा केन्द्रों पर जाने के लिए दोनों दिन यूपी के रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टेशनों तक परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखी गई। वे परेशान भी दिखे। वहीं, परीक्षा के दौरान यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों को भी पकड़ा है।

UP PET 2022: परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़
UP PET 2022: परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़

UP PET 2022: सॉल्वर गैंग के 23 लोग हुए गिरफ्तार

बता दें कि 15 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में शाम होते ही सॉल्वर गैंग के 23 लोगों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी यूपी के 11 जिलों से हुई है। शनिवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने शामली से 5, उन्नाव से 3, अमेठी से 2, कानपुर से 2, प्रयागराज से 2, वाराणसी से 2, जौनपुर से 2, बिजनौर से 2, मेरठ से 1, सीतापुर से 1 और सिद्धार्थ नगर से 1 सॉल्वर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी की। एसटीएफ की टीम अब इनके अन्य कनेक्शन और लोगों की भी खोज करने में लग गई है।

पहले दिन अनुपस्थित रहे 6 लाख उम्मीदवार

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पीईटी के लिए लगभग 37 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वहीं, पहले दिन की परीक्षा में लगभग 6 लाख उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। यूपी के 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केंद्रों पर चार शिफ्टों में यूपी पीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है। प्रत्येक शिफ्त में 9 लाख 39 हजार 559 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था है। पहले दिन की पहली शिफ्ट में 3 लाख 21 हजार 586 और दूसरी शिफ्ट में 3 लाख 8 हजार 302 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः

‘रुपया नहीं गिर रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा है’-गिरते रुपये के सवाल पर अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman

प्रदूषण से निपटने के लिए बढ़ाया जाएगा Smog Tower का दायरा, अभी महज 300 मीटर की हवा कर रहा साफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here