UP New Education Pattern: यूपी में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदला जाएगा। बताया जा रहा है कि कक्षा 10वीं का ये नया पैटर्न 2023 से शुरू किया जाएगा वहीं कक्षा 12वीं का ये पैटर्न साल 2025 से शुरू होगा। यह फैसला यूपी के सीएम योगी के आदेश पर लिया जा रहा है। यूपी सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि यह फैसला स्कूली शिक्षा में शैक्षणिक, संरचनात्मक और प्रशासनिक सुधार लाने के किया जा रहा है।

UP New Education Pattern: बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे MCQ
सीएम योगी ने आदेश दिया है कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में साल 2023 से केवल MCQ पूछे जाएंगे और यहीं पैटर्न कक्षा 12वीं के लिए साल 2025 से शुरू हो जाएगा। छात्रों को अपने प्रश्नों के उत्तर OMR Sheet पर देने होंगे।

UP New Education Pattern: शुरू किया जाएगा इंटर्नशिप प्रोग्राम
जल्द ही यूपी के सभी स्कूलों में इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। योजना के अनुसार यह इंटर्नशिप प्रोग्राम कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए शुरू किया जाएगा। इससे छात्रों को पढ़ाई के साथ ही रोजगार के भी काबिल बनाया जाएगा। इसके लिए छात्रों को स्कूल के लेवल पर जॉब ऑरिएंटेड कोर्स और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी। सफल होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

UP New Education Pattern: स्मार्ट क्लासरूम की होगी सुविधा
यूपी के शिक्षा पैटर्न को लेकर 20 अप्रैल को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अगले पांच सालों में सभी क्षेत्रों में हाईस्कूल और इंटर कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए काम अभी से शुरू किया जा चुका है। सभी विद्यालयों में Smart Classroom, Real-time Monitoring और Student Tracking System लागू किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि अगले सौ दिनों के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा, सभी विद्यालयों की वेबसाइट, राजकीय विद्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। छह माह में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम चरण में 25 हजार माध्यमिक और उच्चतर कक्षाओं के छात्रों का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
UP New Education Pattern: ध्यानचंद स्पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन
खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरूआत की जाएगी। सभी कक्षाओं के लिए कम से कम एक क्लासरूम की व्यवस्था की जाएगी। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा 100 दिन के भीतर मुहैया करवाई जाएगी जिसके लिए कस्तूरबा विद्यालय की स्थापना की जाएगी। अगले 06 माह की अवधि में सभी छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म, बैग, स्वेटर, आदि के लिए धनराशि दी जाएगी।
संबंधित खबरें:
Jignesh Mevani को असम पुलिस ने देर रात किया गिरफ्तार, पीएम मोदी को लेकर किया था ट्वीट