UP Board Exam 2022 Update: सूबे की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा यानी यूपी बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होने वाली है। यूपी बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होंगे। परीक्षा की सुरक्षा में भी काफी सख्ती अपनाई जा रही है। यूपी बोर्ड ने केन्द्रीय कारागार समेत राज्य में कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा का आयोजन सभी कोरोना गाइडलाइन्स के साथ किया जाएगा। जारी की गयी डेटशीट के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

UP Board Exam 2022 Update: सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
UP Board Exam 2022 Update: कौशाम्बी जिले में लगभग 45,000 छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए पूरे जिले में 80 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं, परीक्षा की तैयारियों की जांच करने के लिए कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पूरे जिले के परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन परीक्षा निगरानी की समीक्षा की व सभी परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की ढंग से जांच-पड़ताल भी की।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिला के 80 परीक्षा केन्द्रों पर 12वीं के 23,362 छात्र और कक्षा 10वीं के 19,143 छात्र परीक्षा देंगे। साथ ही, उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं, नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के कौशाम्बी जिला में 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 जोनल मजिस्ट्रेट व 4 सचल दल बनाये गए हैं।
सुरक्षा नियम हुए सख्त
UP Board Exam 2022 Update: राज्य में नकल रोकने के लिए पांच दल बनाये गए हैं जो परीक्षा केन्द्रों की निगरानी करेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर से निरीक्षण किया जाएगा। इन सबका डायरेक्ट कनेक्शन फतेहगढ़ व लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से किया गया है। इस बार कक्ष निरीक्षण की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी भी बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद को दी गई है।

राज्य के जेलों में बंद कैदी भी देंगे परीक्षा
UP Board Exam 2022 Update: इस साल केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे लगभग आधा दर्जन बंदी भी बोर्ड परीक्षाएं देंगे। बताया जा रहा है कि इन बंदियों के लिए जेल में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां भी सुरक्षा नियमों में राज्य के अन्य परीक्षा केन्द्रों की तरह ही निगरानी रखी जाएगी।
संबंधित खबरें:
HBSE Board Exam 2022: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल