SSC JE 2019 Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) भर्ती 2019 (SSC JE Recruitment 2019) में पदों की संख्या को बढ़ा दिया है। अब कुल 1150 पदों पर भर्तियां होगी। पूर्व में जारी नोटिफिकेशन में पदों की संख्या 887 थी। आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर संशोधित रिक्तियों की आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
किस ब्रांच वालों के लिए कितनी है भर्तियां?
कुल 1150 रिक्तियों में से, सीमा सड़क संगठन में जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल (Electrical and Mechanical) के लिए 80 पद और जूनियर इंजीनियर सिविल (Junior Engineer Civil) के लिए 680 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
बताते चलें कि SSC ने JE 2019 पेपर 1 परीक्षा 27-30 अक्टूबर, 2020 के बीच आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने बिहार में अपना केंद्र चुना था, उनके लिए परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित की गई थी। पेपर I का परिणाम 1 मार्च, 2021 को घोषित किया गया था।
SSC Selection Posts Recruitment 2021: 3261 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई