SSC CGL Exam 2021: जानें आवेदन की आखिरी तारीख…

0
333
SSC CGL Exam 2021
SSC CGL Exam 2021

Staff Selection Commission (SSC) ने SSC CGL Exam 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख की जानकारी देने के लिए एक नोटिस जारी किया है। SSC Combined Graduate Level Exam के लिए 23 दिसंबर, 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया था। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 23 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 6

SSC ने संदेश के जरिये दी सलाह

SSC ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए नोटिस में उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा है कि, “उम्मीदवारों के हित में यह दोहराया जाता है कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा-2021 के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि यानी 23.01.2022 से पहले जमा कर देना चाहिए और अंतिम तिथि तक इंतजार नहीं करना चाहिए ताकि आखिरी समय में होने वाली परेशानी की संभावना जैसे सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट डाउन होना या लॉग इन करने में दिक्कत आदि।’

Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 5 1

SSC CGL Exam 2021 में किन पदों पर होगी भर्तियां

SSC CGL Exam 2021-22 में भारत सरकार के कई Ministries/Departments/Organizations और कई Constitutional Bodies/Statutory Bodies/Tribunals विभिन्न विभागों में Group B और Group C पदों को भरा जाएगा। इनमें अलग-अलग विभागों में Assistant Officer, Income Tax Inspector, Inspector, Sub-Inspector, Junior Officer, Auditor, Accountant समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

SSC CGL Exam 2021-22 की Eligibility

Nationality

SSC CGL 2021-22 में आवेदन के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए। नेपाल और भूटान का नागरिक भी आवेदन कर सकता है यदि उसके पास भारत सरकार द्वारा दिया गया Eligibility Certificate हो।

Educational Qualification

SSC CGL Exam 2021-22 में विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताओं में भिन्नता देखी गई है। जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा मिल जाएगी।

Age Limit

SSC CGL Exam 2021-22 में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग- अलग रखी गई है। जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा मिल जाएगी। आरक्षिक जातियों को आयु सीमा में छूट भी मिली है जैसे OBC को 3 साल, SC+ST को 5 साल, Physically Disabled+General को 10 साल, Physically Disabled+OBC को 13 साल, Physically Disabled+SC+ST को 15 साल, Ex-Serviceman(General) को 3 साल, Ex-Serviceman (OBC) को 6 साल और Ex-Serviceman (SC+ST) को 8 साल की छूट दी गई है।

SSC CGL 2021 Important Dates

EventsDates
Starting Date Of Online registration23 December 2021
Last date Of Online Registration23 January 2022
Starting Date of online Payment23 December 2021
Last date of Online payment25 January 2022
Starting Date of Offline Challan23 December 2021
Last date of Offline Challan26 January 2022
Last date of Challan Through Banks27 January 2022
Starting Date of ‘Window for Application Form
Correction’ including online payment
28 January 2022
Last Date of ‘Window for Application Form
Correction’ including online payment
01 February 2022
Schedule of Computer Based Examination (Tier-I)April 2022
Dates of Tier-II Examination (CBE) & Descriptive
Paper (Tier-III)
To Be Notified Soon
Coffee Tutorial YouTube Thumbnai 3 2

SSC CGL Exam 2021-22 में कैसे करें आवेदन?

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • चरण 2: होम पेज पर ‘Register Now’ लिंक पर जाएं।
  • चरण 3: अब मांगी गई Details भरें और Login Credentials Generate करें।
  • चरण 4: अब अपना Registration Number और Password भर के Login  करें।
  • चरण 5: इसके बाद “Latest Notifications” टैब में “CGLE 2021” सेक्शन के “Apply” पर क्लिक करें।
  • चरण 6: मांगी गयी सभी जरूरी Details भरने के बाद Documents अपलोड करें।
  • चरण 7: अब अपना आवेदन शुल्क जमा करें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • चरण 8: अंत में अपने Form का Print Out निकाल लें।

यह भी पढ़ें:

SSC 2021: SSC CGL 2021-22 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

Bank Of Baroda में कई पदों के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें Apply…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here