UGC कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के साथ ही अब JEE व मेडिकल के लिए आयोजित NEET परीक्षा भी लेने की तैयारी कर रहा है। यूजीसी ने इस प्रस्ताव तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। यूजीसी के अध्यक्ष डॉ. एम जगदीश कुमार के अनुसार, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस तरह की योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत तीन प्रवेश परीक्षाओं में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के लिए अलग-अलग बैठने के बजाय अभ्यर्थी एक बार में ही परीक्षा दे सकते हैं।

JEE-NEET: लागू करने से पूर्व एजेंसी और विशेषज्ञों की ली जाएगी राय
यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा है कि इसे लागू करने से पहले विशेषज्ञों की राय ली जायेगी। अध्यक्ष डॉ. एम जगदीश कुमार का कहना है कि जेइइ-मेन, नीट-यूजी और सीयूइटी-यूजी देश की तीन प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं हैं। इसमें लगभग 43 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते हैं। जिसमें से अधिकतर अभ्यर्थी कम-से-कम दो प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। अभ्यर्थी जेइइ-मेन के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के लिए उपस्थित होते हैं, जबकि नीट-यूजी में अभ्यर्थी जीव विज्ञान और गणित में उपस्थित होते हैं। ये सभी विषय सीयूइटी यूजी के एक ही डोमेन 61 विषय में शामिल हैं।

प्रश्न पत्र का एक ही सेट होगा तैयार
यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि तीनों परीक्षा एक साथ लेने पर प्रश्न पत्र का केवल एक सेट हो होगा। विषय के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जैसे जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग में जाना चाहते हैं, तो उनके लिए अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जा सकती है और जो अभ्यर्थी मेडिकल में जाना चाहते हैं उनके लिए अलग मेरिट लिस्ट बनेगी।
संबंधित खबरें:
- Education News: कुशल प्रबंधन और Hospitality का सेक्टर है ‘Hotel Management’, यहां देखें पूरी जानकारी
- Education News: फर्राटेदार बोलते हैं अंग्रेजी, भाषा पर अच्छी पकड़ और समझ है, तो कर सकते हैं English Hons
- CBSE: Verification के बाद छात्रों को हुआ फायदा, छात्रों के 30-40 तक अंकों में इजाफा